हवाई उड़ानों में लगातार मिल रहें हैं कोरोना वायरस के केस, अबतक इतने संक्रमित यात्री मिले

नई दिल्ली,  देश में लॉकडाउन के बीच बस, ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है. करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद घरेलू विमानों का संचालन देशभर में बहाल हो गया है.

देश में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और विभिन्न एयर लाइनों ने के यात्रियों को सुरक्षित रखने के तमाम दावों के बावजूद, हवाई उड़ानों में लगातार 17 कोरोना पॉज़िटिव केस मिल रहें हैं.

देश मे 25 मई से शुरू हुई हवाई उड़नों मे पहले दिन से ही कोरोना वायरस के केस पाए जा रहे हैं. घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों को मिलाकर अब तक 7 उड़ानों में 17 कोरोना पॉज़िटिव केस मिल चुके हैं.

स्थिति ये है कि तीन दिनों में इंडिगो की चार उड़ानों में 12 कोरोना संक्रमित यात्री पाए गए हैं. स्पाइस जेट की एक ही उड़ान में 2 कोरोना संक्रमित यात्री मिले हैं. एलायंस एयर में भी एक संक्रमित यात्री पाया गया है. वहीं एयर इंडिया के दो क्रू मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

Related Articles

Back to top button