अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 30616 हुए, 703 की मौत

काबुल, अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 165 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30616 हो गयी तथा 20 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 703 पहुंच गयी।

टोलो न्यूज के मुताबिक देश में कोरोना जांच एक बड़ी चुनौती बनी हुयी है तथा सभी प्रांतों में जांच हो भी नहीं पा रही है। जरूरत के हिसाब से जांच की गति एवं संख्या दोनों ही कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 34 में से महज 13 प्रातों में ही जांच की जा सकी जिनमें नये मामले सामने आये।

इस दौरान 368 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10674 हो गयी है। मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश भर में 70087 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button