गंगटोक, पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए देश भर में आम लोगों के बीच उदाहरण बने सिक्किम में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामले बढ़कर सात होने पर सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने गहरी चिंता जतायी है।
सिक्किम में शनिवार को कोरोना संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या सात हो गयी है। ये सभी दूसरे स्थानों से यहां लौटे हैं। श्री तमांग ने कहा, “ चार और लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि के बाद सिक्किम में कुल संक्रमितों की संख्या सात हो गयी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ”
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे कोरोना से संक्रमित भाईयों और बहनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा हमारे अग्रिम मोर्चे पर जुटे योद्धाओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन की अवधि में हमें भरपूर समय मिला है। हमने महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक जरूरी उपकरणों की खरीद की है।”
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, “ नागरिक दिशानिर्देशों का पालन करें और आवश्यकता न हो तो घर पर ही रहें। सिक्किम के लोगों के सहयोग से सरकार की प्रतिबद्धता काे और मजबूती मिलेगी और सभी इस संकट पर एक साथ विजय हासिल करेंगे।”