लद्दाख में कोरोना वायरस के इतने मामलों की हुई पुष्टि

नयी दिल्ली,  गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस ईरान से लौटे ज़ायरीनों के जरिए पहुंचा है।

लद्दाख में 58 लोगों को अस्पताल में अलग-थलग कर दिया गया है और पुष्ट मामलों समेत 18 लोगों को अस्पताल में

पृथक कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया, “ लद्दाख में पुष्ट मामलों की संख्या आठ है जिसमें सेना का एक जवान भी शामिल है।

कोविड-19 ईरान से लौटे जायरीनों के जरिए पहुंचा है।”

प्रशासन ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं।

बयान में कहा गया है कि 208 लोग घर में ही पृथक हो गए हैं और स्वास्थ्य कर्मचारी उनकी निगरानी कर रहे हैं।

इनमें से 150 लोगों ने 14 दिन तक अनिवार्य रूप से अलग-थलग रहने की अवधि पूरी कर ली है।

Related Articles

Back to top button