बीएसपी अध्यक्ष मायावती की सुरक्षा में घुसा कोरोना वायरस, मचा हड़कंप

नई दिल्ली, बीएसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ये खबर लगते ही हड़कंप मच गया.

मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का एक एएसआई कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित एएसआई पांच दिनों से दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है. मायावती की सुरक्षा में तैनात एएसआई 23 अप्रैल से छुट्टी पर था और दिल्ली में रहता है.

सूत्रों के अनुसार, जब एएसआई वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने आया तो उसका कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया. इस कोरोना टेस्ट में एएसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए एएसआई की मुलाकात कई दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से नहीं हुई थी. इसके अलावा किसी सिक्योरिटी स्टाफ से भी एएसआई की मुलाकात नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button