इस दिग्गज क्रिकेटर को कोरोना वायरस ने दिया बड़ा झटका

लखनऊ, देश के इस दिग्गज क्रिकेटर को कोरोना वायरस ने  बड़ा झटका दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
आरपी के पिता शिव प्रसाद सिंह पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आये थे। आक्सीजन लेवल कम होेने के कारण उन्हे मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज दोपहर करीब 12 बजे उन्होने अंतिम सांस ली।
वर्ष 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद आरपी कमेंटटर के तौर पर स्टार स्पोर्टस से जुड़ गये थे। उन्हे आईपीएल के 14वें संस्करण के लिये कमेंटटर के पैनल में शामिल भी किया गया था लेकिन पिता की बीमारी की सूचना पर उन्होने अपना नाम वापस ले लिया था।
पूर्व तेज गेंदबाज कोरोना वैक्सीन की दोनो खुराक ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button