सीहोर, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सीहोर के सभी सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है। यह रोक 31 मार्च या आगामी आदेश तक की है। सरकार के प्रदेशभर के सिनेमा घर आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर अजय गुप्ता के अनुसार प्रदेश शासन के वाणिज्यिक कर विभाग के उप सचिव एच डी रिछारिया ने आज शाम आदेश जारी कर सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर रोक लगाकर सिनेमा घर 14 मार्च से 31 मार्च या आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।