कोरोना वायरस का कहर,संक्रमित यात्री म्यांमार से गया हवाईअड्डे पहुंचा
News85WebFebruary 19, 2020
गया, म्यांमार से बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे एक यात्री को कोरोना वायरससे संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण ने आज यहां बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब कोरोना वायरस को लेकर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच गया हवाईअड्डे पर की जा रही थी। उन्होंने बताया कि म्यांमार से आए दो समूह के 30 यात्रियों में से एक यात्री पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक के आधार पर उसे तुरंत एएनएमसीएच भेजा गया है।
डॉ. कृष्ण ने बताया कि संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना जांच के लिए पटना स्थित आरएमआरआई भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक उक्त मरीज को अलग वार्ड में ही रखा जाएगा।उल्लेखनीय है कि गया में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरे संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है।