काहिरा, मिस्र फुटबॉल संघ (ईएफए) ने कोरोना वायरस के कारण अगले 15 दिनों के लिए सभी गतिविधियां स्थगित करने का फैसला किया है।
ईएएफ ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि यह फैसला सभी डिवीजन और स्थानीय प्रतियोगिताओं पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री और खेल मंत्रालय के निर्देश पर लिया गया है।
इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अबदेल-फताह अल-सिसी ने कोरोना वायरस के कारण देश के सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को दो सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश दिया था।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 109 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की इससे मौत हुई है।