मुंबई में भी कोरोना वायरस, केरल में महिला की स्थिति नाजुक, मरीजों की संख्‍या हुई..?

नई दिल्ली, मुंबई में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने  बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस के ये पहले मामले हैं।

इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के दस पोजिटिव मामले सामने आये, उनमें आठ पुणे से और दो मुम्बई से हैं।

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने  कहा है कि राज्य में अब तक संक्रमण के  खतरे को देखते हुए सातवीं तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। 31 मार्च तक ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद कर दिए गए हैं। 11-31 मार्च तक थिएटर भी बंद रहेंगे।

केरल में 85 साल की बुजुर्ग संक्रमित महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि महिला के 96 साल के पति की हालत स्थिर है। दरअसल, वे कोरोनोवायरस से संक्रमित व्यक्ति के माता-पिता हैं, जो 29 फरवरी को पत्नी और 24 वर्षीय बेटे के साथ इटली से लौटा था।

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी. हरिशंकर ने वकील त्रिवेणी पोटेकर की याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया। इस याचिका में कहा गया था कि देश में संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा है। छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन सुविधाएं और सुरक्षा उपकरणों के साथ प्रशिक्षित कर्मचारियों का अभाव है। उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि सरकार इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाए। कोर्ट ने सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित की।

भारत ने बड़ा कदम उठाते हुये  विदेशों से आने वाले नागरिकों के वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से 15 फरवरी के बाद आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुये कहा है कि समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए हम कई सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button