कोरोना वायरस से संक्रमित महिला का एसे हुआ दाह संस्कार
March 14, 2020
नयी दिल्ली, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाली महिला का राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टीम की निगरानी में सभी एहतियात बरतते हुए शुक्रवार को निगमबोध घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
कोरोना वायरस के चपेट में आकर जान गंवाने वाली 68 वर्षीय वृद्धा का शव शनिवार सुबह जब निगमबोध घाट पर पहुंचा तो घाट प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इसके बाद अधिकारियों के दखल देने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम भी मौजूद रही।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण मौत होने पर सतर्कता के साथ शव का दाह संस्कार किया जा सकता है। इससे संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। उनके मुताबिक बिजली, सीएनजी या लकड़ी के इस्तेमाल से अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना मधुमेह और हाईपरटेंशन से पीड़ित महिला की कोरोना वायरस के प्रकोप से शुक्रवार को मौत हो गई थी। भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है।