बीएसएफ के 30 और जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण

नयी दिल्ली , सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 और जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला है जिनमें से 6 मामले दिल्ली में और 24 त्रिपुरा में सामने आये हैं।

इसके साथ ही बल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढकर 225 हो गयी है। बल के दौ जवानों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी।

बल के आज यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि आज जिन 30 नये मामलों का पता चला है उनमें से छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा की विभिन्न इकाईयों में सामने आये हैं। इन्हें क्रमश झज्जर एम्स और जी जी पंत अस्पताल त्रिपुरा में भर्ती कराया गया है।

सीमा सुरक्षा बल की सभी कंपनियों और बटालियानों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। बल के दो जवानों की गुरूवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button