Breaking News

कोरोना वायरस से 196 लोगों की मौत….

रोम, कोरोना वायरस के कारण इटली में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 196 हो गया जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 49 लोगों की मौत हुई है।

नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल 3916 मामले सामने आए हैं। विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि इससे 196 लोगों की मौत हुई है जबकि 523 लोगों का इस बीमारी से ठीक हुए हैं। श्री बोरेली ने कहा,“इस बीमारी से ठीक होने का आकंड़ा 11.28 फीसदी है जबकि 4.25 फीसदी लोगों की इससे मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 62 से 95 वर्ष के कुल 49 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है।”

उन्होंने कहा कि कुल 2394 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें से 1060 लोगों को उनके घरों के अंदर एकांत में रखा गया है जबकि 462 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले इतालवी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 15 मार्च तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालय बंद करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर फंड देने की घोषणा की थी।