मराठवाड़ा में कोरोना वायरस से हुई इतने लोगों की मौत

औरंगाबाद , महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) के 426 नये मामले सामने आए हैं।

 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में इस संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हुयी है। सभी जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठों जिलों में से नांदेल इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ। यहां इस दौरान संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये और चार मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद बीड में 35 नये मामले तथा तीन की मौत, जालना में 76 नये मामले तथा दो की मौत, औरंगाबाद में 64 नये मामले, लातुर में 43 नये मामले, उस्मानाबाद में 28 नये मामले, परभणी में पांच तथा हिंगोली में चार नये मामले सामने आये हैं।

इस दौरान राज्य भर से 5092 नए संक्रमित मामले और 100 लोगों की मौत की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17.19 लाख तक पहुंच गयी है, जबकि 8232 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की संख्या 15.77 लाख के पार पहुंच गयी है और अभी तक 45,240 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 96,000 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button