चेन्नई , तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 3086 नए मामले पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सात लाख के पास पहुंच गयी है।
राज्य में अब इस महामारी के संक्रमितों के मामले में गिरावट का रुख जारी है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 39 और मरीजों की जान चली गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना से संक्रमित 3086 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,97,116 तक पहुंच गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,780 हो गया है।
राज्य में जिन 39 और मरीजों की मौत हो गयी है उनमें से 21 लोगों की सरकारी अस्पताल और 18 की निजी अस्पताल में मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,480 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 81,782 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई और इन्हेंं मिलाकर राज्य में अभी तक 91,93,849 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। आज कोरोना के संक्रमण से निजात पाने वाले 4301 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, इसके साथ ही इस महामारी के संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 6,50,856 हो गयी है।
राजधानी चेन्नई में आज कोरोना के 845 नए मामले पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,92,527 तक पहुंच गयी है जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3556 हो गया है।