देहरादून, उत्तराखंड में मंगलवार को चमोली और बागेश्वर जिलों में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी जबकि आठ नये कोविड 19 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में इस महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया ।
प्रदेश के अपर सचिव, स्वास्थ्य, युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के ताजा मामले अब तक बीमारी से मुक्त रहे चमोली और बागेश्वर समेत पांच जिलों में पाए गये हैं ।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में दो—दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि चमोली और पौड़ी जिले में एक—एक मरीज मिले हैं ।
पंत ने बताया कि अब तक 52 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और प्रदेश में फिलहाल इलाजरत मरीजों की संख्या 51 है । प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मृत्यु हुई है ।
प्रदेश में सर्वाधिक 18 सक्रिय मामले देहरादून जिले में हैं जबकि उधमसिंह नगर जिले में 17, नैनीताल में आठ, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पौड़ी में दो—दो और अल्मोड़ा और चमोली में एक—एक सक्रिय मामला है। हरिद्वार जिले में फिलहाल कोई संक्रमित मरीज नहीं है ।