लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अयोध्या प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और आज 16 और पॉजिटिव मिलने के बाद से इनकी संख्या बढ़कर अब 42 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलह कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के मिलने पर उन के गांवों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 42 है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की रेलवे स्टेशन पर ही जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें उनके गांव भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये गये और उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी जांच करायी जा रही है।
इस बीच जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेन से तो आने वाले प्रवासी मजदूरों को तो प्रशासन कोरंटाइन कर उनके गंतव्य को पहुंचाया रहा है। साथ ही साथ सड़क द्वारा जो भी मजदूर आ रहे हैं उनको भी प्रशासन अपने साधन से कोरंटाइन करके के बाद गांव भेज रहा है।