लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक जिले मे बच्चों की जेल में कोरोना वायरस पहुंचा और कई लोग संक्रमित हुये हैं?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शनिवार को बच्चा जेल के सिपाही,कर्मचारी और किशोर समेत नौ कोरोना संक्रमिताें की पहचान की गयी। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 878 तक पहुंच चुकी है।
उधर आज सुबह 18 लोगों के स्वस्थ होने पर उनकी छुट्टी कर दी गई। अब कुल मिलाकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 600 हो गई है इसके अतिरिक्त जिले में 254 एक्टिव मरीज है जबकि 24 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हो चुकी है।
डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में बुलंदशहर नगर के राजकीय सम्प्रेषण गृह के आरक्षी कर्मचारी व विचाराधीन किशोर बंदी सहित तीन कोरोना पोजिटिव पाए गए। इसके अलावा देवीपुरा मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कुल 4 लोग चिन्हित कर उन्हें को कोविड सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा खुर्जा में तीन कोरोना पॉजिटिव सिकंदराबाद में दो पाए गए हैं इन सभी को कोविड-19 जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।