देवरिया कचहरी मे पहुंचा कोरोना वायरस,इतने दिनों के लिये कलेक्ट्रेट परिसर सील

देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अधिवक्ता और एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी विभाग के एक कर्मी एवं एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर को संपूर्ण रुप से 30 जून और एक जुलाई के लिए पूर्णतया सील कर दिया गया है।

इस बीच आकस्मिक एवं अपरिहार्य कार्यों को छोड़कर किसी का भी प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि एहतियाती तौर पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कलेक्ट्रेट परिसर को सील करने का निर्णय लिया गया है तथा परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button