एटा, कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश की एटा जिला जेल तक पहुंच गया है। जेल में हत्या के मामले में बंद महिला बंदी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 141 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिला जेल में बंद महिला कोरोना संक्रमित मिली है। महिला हत्या के मामले में सात जून को जेल में आई थी। महिला बंदी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से जेल में हड़कंप मचा है। जेल प्रशाशन ने 25 जून को महिला बंदी का कोरोना टेस्ट कराया था और तभी से वह जेल में ही कोरन्टीन थी ।
महिला बंदी के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे एल-वन कोविड अस्पताल बागवाला में शिफ्ट करा दिया गया।
जेल में बड़ी संख्या में बंदियों के सैंपल लिए गये हैं। जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई ।
उन्होंने बताया कि जिले में 141 कोरोना संक्रमितों में 66 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि सात की मृत्यु हो गई। अभी 68 कोरोना एक्टिव है।