Breaking News

यूपी मे इन 64 जिलों तक पहुंचा कोरोना वायरस, 43 की हुयी मौत

लखनऊ , लाकडाउन का दूसरा चरण समाप्त होने की घड़ी नजदीक आने के साथ सूक्ष्म विषाणु कोविड- 19 ने उत्तर प्रदेश के 75 में से 64 जिलों तक अपना प्रभाव छोड़ दिया है हालांकि प्रभावित जिलों में से छह अनुशासन की बदौलत जानलेवा वायरस के जाल से खुद को मुक्त कराने में सफल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम छह बजे तक राज्य के अलग अलग जिलों में 159 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुयी है जबकि मेरठ में एक व्यक्ति की मौत के बाद यहां अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं। इस अवधि में 43 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कोरोना की जंग जीतने वालों की तादाद 698 हो चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि बुंदेलखंड के महोबा का नाम कल रात कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में दर्ज हो गया। यहां दो मरीजों की पहचान की गयी है। राज्य में अब तक 2487 कोविड-19 संक्रमित मरीज मिल चुके है जिनमें 698 के स्वस्थ होने और 43 के मौत की आगोश में समाने के बाद विभिन्न अस्पतालों में 1746 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि नये संक्रमितों में आगरा में 39,लखनऊ में आठ,गाजियाबाद में तीन,नोएडा में पांच,कानपुर में पांच,मुरादाबाद में तीन, मेरठ में आठ,बरेली में दो,बुलंदशहर में तीन,बस्ती में सात,हापुड़ में दो, फिरोजाबाद में 13, सहारनपुर में 10,हाथरस में एक,बिजनौर में दो,प्रयागराज में चार,मथुरा में नौ,रामपुर में एक,अमरोहा में चार,उन्नाव में एक, संतकबीरनगर में एक,मैनपुरी में दो,गोंडा में एक,एटा में दो, अलीगढ़ में छह,श्रावस्ती में एक,बहराइच में पांच, जालौन में एक, झांसी में पांच,गोरखपुर में एक,देवरिया में एक और महोबा में दो मरीज शामिल है।

उन्होने बताया कि संक्रमित मरीजों में अब तक पूरी तरह स्वस्थ होेने वालों में नोएडा के 94, आगरा के 104,मेरठ के 52, गाजियाबाद के 44,बागपत में 13,लखनऊ के 69, कानपुर का 17,वाराणसी के आठ, हाथरस के चार,फिरोजाबाद के 33, शामली के 25, बस्ती में 13,हापुड़ में चार,मिर्जापुर में दो,बिजनौर में एक, पीलीभीत के दो,लखीमपुर खीरी के चार,मुरादाबाद का 45, आजमगढ़ में तीन,बदायूं में दो,मुजफ्फरनगर में नौ,बरेली में छह, प्रतापगढ़ में छह,रामपुर में सात, अमरोहा में छह,कन्नौज में तीन,जौनपुर में चार,औरेया में चार,मथुरा में एक, गाजीपुर में पांच,बुलंदशहर में 13, हरदोई में दो,कौशांबी में दो,इटावा में एक ,बाराबंकी में एक, शाहजहांपुर में एक, महाराजगंज में छह, बुलंदशहर के छह, भदोही में एक, सहारनपुर के 13,सीतापुर में 17,प्रयागराज का एक मरीज शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि अब तक आगरा में 536,लखनऊ में 222,गाजियाबाद में 68,गौतमबुद्धनगर में 159,लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर में 227, पीलीभीत में तीन,मुरादाबाद मे 113,वाराणसी में 61,शामली में 27,जौनपुर में आठ, बागपत में 17, मेरठ में 113,बरेली में दस,बुलंदशहर में 54,बस्ती में 32,हापुड़ में 35,गाजीपुर में छह,आजमगढ में आठ, फिरोजाबाद में 137, हरदोई में दो,प्रतापगढ में नौ, सहारनपुर में 202,शाहजहांपुर में एक,बांदा में सात,महाराजगंज में सात,हाथरस में छह, मिर्जापुर में चार,रायबरेली में 44,औरया में 10,बाराबंकी में एक,कौशांबी में दो,बिजनौर में 34, सीतापुर में 20,प्रयागराज में नौ,मथुरा में 22, बदायूं में 16,रामपुर में 25,मुजफ्फरनगर में 23,अमरोहा में 30,भदोही में दो,कासगंज में तीन, इटावा में तीन,संभल में 19,उन्नाव में तीन,कन्नौज में सात,संतकबीरनगर में 27,मैनपुरी में सात, गोंडा में तीन,मऊ में एक,एटा में 11, सुल्तानपुर में तीन और अलीगढ में 41,श्रावस्ती में छह,बहराइच में 14,अयोध्या में एक,बलरामपुर में एक और जालौन में चार,गोरखपुर में दो,झांसी में नौ,कानपुर देहात,सिद्धार्थनगर में दो, देवरिया में दो और महोबा में दो कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।