कोरोना वायरस की जांच केवल पांच मिनट मे, किट की कीमत भी इतनी कम?
April 2, 2020
नई दिल्ली, कोरोना वायरस की जांच केवल पांच मिनट मे हो जाये और किट की कीमत भी कम? ये करिश्मा कर दिखाया है ब्रिटेन के ईस्ट यार्कशायर के हल शहर की फर्म बायोसेल एनालिटिक्स ने ।
फर्म का दावा है कि उसने ऐसी जांच किट बना ली है। भारतवंशी प्रोफेसर मनीष सिंह ने अपनी फर्म द्वारा विकसित जांच किट की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के संदिग्धों को अपनी की जांच रिपोर्ट के लिए अभी कम से कम 48 घंटे इंतजार करना होता है, लेकिन इस किट से पांच मिनट में ही जांच हो जा रही है। यह किट प्रचलित किटों के मुकाबले काफी सस्ती , मात्र दो पौंड की है।
शोधकर्ता मनीष सिंह के अनुसार कोरोना संदिग्ध के स्वैब पर लिये गये नमूने पर जब इन्फ्रारेड किरणों डालकर एक प्रतिक्रिया कराई जाती है तो अधिकतम सात मिनट के अंदर पता चल जाता है संबंधित व्यक्ति कोरोना पाजिटिव है कि नहीं।
मनीष सिंह ने आगे बताया कि मरीज का नमूना जांच करने वाली मशीन में रखा जाता है। इसके बाद एक लैब डायमंड के जरिये इन्फ्रारेड किरणों छोड़ीं। इनसे निकली तरंग जब नमूने से होकर गुजरती तो उससे एक ¨फगरप्रिंट जैसा स्पेकट्रम बनता है। इस ¨फगरप्रिंट स्पेक्ट्रम के कंप्यूटर पर विश्लेषण कर पता लग सकता है कि कौन कोरोना पाजिटिव है और कौन निगेटिव।