दुनिया में पहली बार एक नवजात बच्चे को हुआ कोरोना वायरस
March 15, 2020
नई दिल्ली,दुनिया में पहली बार एक नवजात बच्चे में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. ये सबसे कम उम्र के बच्चे में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला है।
ब्रिटेन में एक नवजात कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जांच परिणाम सकारात्मक आने के बाद वह दुनिया का सबसे कम उम्र का पहला मरीज बन गया है। मां की स्थिति बच्चे की तुलना में ज्यादा गंभीर है। दोनों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। इससे पहले सबसे उम्रदराज मरीज 101 वर्षीय डाई पांच मार्च को चीन में वुहान के अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे थे।
लंदन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती महिला को निमोनिया जैसे लक्षण सामने आने पर कुछ दिन पहले ही अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी जांच के परिणाम प्रसव के बाद सामने आए। डॉक्टरों ने प्रसूता के जांच परिणाम सकारात्मक पाए जाने के बाद तुरंत बाद नवजात का भी परीक्षण किया था। तब उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई।
फिलहाल डॉक्टर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नवजात ने वायरस के संक्रमण को कैसे पकड़ा। वह गर्भ में संक्रमित हुआ या जन्म के दौरान, यह गंभीर विषय है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने तत्काल गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को कोरोना वायरस से संक्रमण का जोखिम होने की चेतावनी जारी की है।