यहां पर कोरोना योद्धा चौथे पुलिसकर्मी की मौत, 1500 संक्रमित

चेन्नई, कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश भर में दूसरे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार को एक दारोगा की कोरोना के कारण मौत हो जाने से इसकी चपेट में आये पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर चार हो गयी जबकि पूरे राज्य में अब तक 1500 से अधिक पुलिसकर्मी इससे संक्रमित हो चुके हैं।

राजधानी के मीनांबक्कम थाने में तैनात गुरुमुथी (54) चेन्नई पुलिस के चौथे जवान हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हुयी है। उन्हें बीमार होने के बाद पिछले माह ओमानदुरार सरकारी मल्टी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बाद में दारोगा कोरोना से संक्रमित पाये गये तथा उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन आज सुबह वह अस्पताल में कोरोना से हार गये।

चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अगवाल ने गुरुमुथी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक का फोटो टैग करते हुए ट्वीट में कहा, “हमने एक और हीरो एसआई गुरुमूर्ति को खो दिया। उन्होंने कोरोना रोकथाम गतिविधि में कर्तव्य की वेदी पर अपना जीवन बलिदान कर दिया। हम उनके सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करते हैं।”

इससे पहले चेन्नई पुलिस के तीन जवानों की कोरोना से मौत हो चुकी है। माम्बलम थाना के इंस्पेक्टर एस बालामुरली की 17 जून को कोरोना से मौत हो गयी थी। वह चेन्नई पुलिस के पहले जवान थे जिनकी कोरोना वायरस ने जान ली थी।

Related Articles

Back to top button