छुट्टी पर आये एक सैनिक को हुआ कोरोना

जैसलमेर, राजस्थान में सीमांत जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में छुट्टी पर आये एक सैनिक में कोरोना पाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय निकले दो कोरोना पॉजीटिव में से एक सेना का जवान शामिल है। जोधपुर स्थित दस पैरा रेजिमेंट में तैनात छब्बीस वर्षीय यह जवान टेम्परेरी ड्यूटी पर मुंबई गया हुआ था और वहां से दो दिन पूर्व ही छुट्टी पर जैसलमेर अपने गांव आया था।

सैनिक जिले के विरमदेवरा गांव का निवासी है जबकि दूसरा मरीज मावा गांव का निवासी है। फिलहाल सैनिक को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर में अब तक 76 मामले समने आ चुके हैं उनमें 72 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है।

Related Articles

Back to top button