Breaking News

आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग करने से कोरोना होगा निष्प्रभावी

दतिया, मध्यप्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग कर कोरोना को निष्प्रभावी किया जा सकता है।

श्री मिश्रा ने आज यहाँ स्थित बाल प्रगति संस्थान में पौधरोपण किया। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकटु काढ़े के पैकेट और अन्य आयुर्वेदिक औषधियां वितरित कीं।उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में स्वस्थ रहने के लिए त्रिकटु काढ़े का सेवन और आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे हम कोरोना को निष्प्रभावी कर इसे हराने में निश्चित ही सफल होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान भी लोगों से किया है।