ताज महल, लाल किला सहित सभी संग्रहालयों और धरोहर स्थलों पर कोरोना का कहर

नयी दिल्ली, ताज महल, लाल किला सहित सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों और धरोहर स्थलों पर कोरोना का कहर बरपा है।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से ताज महल और लाल किला सहित देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों और धरोहर स्थलों को पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया है।

संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन आने वाले सभी संग्रहालयों और राष्ट्रीय धरोहर स्थलों को पर्यटकों के लिए इस महीने के आखिर तक बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि महीने के अंत में इस निर्णय की समीक्षा की जायेगी और उसी के अनुरूप इसे दोबारा खोलने पर विचार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button