Breaking News

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी, लेकिन इतनों की हुई मौत

नयी दिल्ली ,  राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी और मंगलवार को यहां सक्रिय मामले 1,116 घटकर 31,769 रह गये।

दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 31,769 रह गये हैं जाे सोमवार को 32,885 थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 4,006 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,74,380 हो गयी है जबकि 5,036 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,33,351 हो गयी। कोरोना रिकवरी दर 92.85 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 86 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,260 पहुंच गया है जोकि काफी चिंताजनक माना जा रहा है जबकि मृत्यु दर 1.61 हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 58,456 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 53.33 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,34,027 है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या 5669 तक पहुंच गयी है।