विजयवाड़ा ,01 सितंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 10,368 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 4.45 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम रही और सक्रिय मामलों में भी फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है जिसकी वजह से चिंंताएं बढ़ गई है । राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.01 लाख के ऊपर जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,45,139 हो गयी। इस दौरान 9,350 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,876 हो गयी। इस दौरान 84 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,053 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.35 फीसदी पहुंच गयी है जो सामेवार को 76.02 प्रतिशत थी।
राज्य में जहां नये मामलों में वृद्धि हुई है, वहीं सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामलाें में 934 की वृद्धि हुई और इनकी संख्या 1,01,210 हो गयी जो सोमवार को 1,00,276 थी। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे स्थान पर है।