केरल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर हुए इतने

तिरुवनंतपुरम , केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,983 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 4.33 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है जो फिर से बढ़कर 91,000 से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 7,330 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 3,40,324 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 4,33,106 तक पहुंच गयी है तथा 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,485 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 523 की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर 91,194 पहुंच गयी जो बुधवार को 90,671 थी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button