काहिरा, मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार पार हाे गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मुगाहीद ने एक बयान में कहा, “कोरोना वायरस परीक्षणों से कुल 1365 नए पॉजिटिव मामले सामने आये है। ये सभी लोग उन मरीजों से संपर्क में आये लोगों की पहचान के जरिए सामने आए जो पहले से संक्रमित थे। पिछले दिनों बीमारी से 34 लोगों की मौत हुई है।
श्री मुगाहीद ने कहा कि सभी नए मरीज कोरोना वायरस रोगियों अस्पतालों में है और उन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों के अनुसार चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई है।
प्रवक्ता ने कहा देश में कुल 35444 लोग कोरोना से संक्रमित है। 9375 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है और 1271 लोगों की मौत हो चुकी है।