वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे कोरोना का कहर जारी है ? उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को 24 और कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 600 हा गयी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को 60 वर्षीया एक महिला की मृत्यु के साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की 22 और पॉजिटिव मरीजों संख्या 600 हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतका महिला चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी की रहने वाली थी। शुगर एवं श्वांस संबंधी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित महिला बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसका इलाज चल रहा था।
सूत्रों ने बताया कि जिले में 238 कोरोना पॉजिटिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि पांच नये समेत 340 लोगों को स्वास्थ्य होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि 290 हॉस्टस्पॉट क्षेत्रों में 132 ग्रीन जोन, 25 ऑरेंज और 133 रेड जोन में हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 242 समेत अब तक कुल 13,119 में से 12,263 मरीजों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 11,663 निगेटिव एवं 600 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जबकि 856 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है।