पटना, बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 1314 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई और छह लोगों ने जान गंवाई लेकिन दूसरी ओर 1381 संक्रमितों के ठीक होने से स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब करीब 92 प्रतिशत हो गयी है ।
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 1314 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1381 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोरोना के 13161 एक्टिव मरीज हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या एक लाख 55 हजार 824 हो गई है। इस तरह संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.76 प्रतिशत हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब 13 प्रतिशत अधिक है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 73 हजार 603 सैंपल की जांच की गई है और इस तरह बिहार में अब तक कुल 58 लाख 73 हजार 939 सैंपल की जांच हो चुकी है।
सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन की अवधि से लेकर अभी तक पांच लाख 60 हजार 737 योजनाओं के तहत 15 करोड़ 68 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।