रियो डी जनेरियो, ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रतिदिन 1,000 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है और यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 1,031 मरीजों की इसके कारण जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में इस प्राण घातक विषाणु के कारण अब तक 1,43,952 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 15 सितंबर को पहली बार इस जानलेवा विषाणु के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुयी थी। इस दिन देश में 1,113 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई थी।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 33,413 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,10, 935 हो गयी है।