Breaking News

क्रिकेट टीम पर कोरोना का कहर, दो खिलाड़ी संक्रमित

हरारे, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी रेजिस चकाब्वा और टिमिकेन मारुमा एवं दो अन्य सपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं।

ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के लिए 25 सदस्यों की टीम का हिस्सा थे। दौरे के लिए इस सप्ताह पाकिस्तान पहुंचे 20 सदस्यों की टीम में ये दोनों खिलाड़ी शामिल नहीं थे।

चकाब्वा और मारुमा हरारे स्थित जिम्बाब्वे क्रिकेट एकेडमी के बायोसिक्योर बबल में एक ही कमरे में रह रहे थे और अब दोनों कोरोना से संक्रमित पाये गये। इसके बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इन दोनों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जिसमें एकेडमी में सहायता सेवाएं प्रदान करने वाले दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित पाये गये हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित पाये जाने के बाद भी पाकिस्तान में होने जा रही सीरीज नहीं टलेगी क्योंकि दौरे के लिए चुने गये अन्य सदस्य हरारे में अलग होटल में अपने बायोसिक्योर बबल में रह रहे थे। ये सभी सदस्य इस्लामाबाद रवाना होने से पहले और पहुंचने के बाद कोरोना जांच में निगेटिव भी पाये गये हैं। इन सभी की क्वारंटीन अवधि मंगलवार काे समाप्त होगी और इसके बाद फिर से इनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “कोरोना संक्रमित पाये गये खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वर्तमान में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। हम इन चारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है और जल्द ही टीम में उनकी वापसी की आशा कर रहे हैं।”