नयी दिल्ली , राजधानी में 1379 नये मामलों से सोमवार को कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख को पार कर गया।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1379 नये मामलों से कुल संक्रमित एक लाख हजार 823 हो गए।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से ऊपर निकला है।
इस दौरान 48 और मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 3115 हो गई।
दिल्ली में इस दौरान 749 मरीज ठीक हुए और कुल 72088 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं।
इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या एक घटकर 455 रह गई।
दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
सक्रिय मामल़ों की संख्या 25620 है।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 657383 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 13879 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5327 और रैपिड एंटीजेन जांच 8552 थी।
तीन जुलाई को रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 34599 हो गया।
दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15301 हैं जिसमें से 5250 पर मरीज हैं जबकि 10051 खाली हैं।
होम आइशोलेशन में 17141 मरीज हैं।