गन्ना पर्यवेक्षक से गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु विगत 36वर्षों से डी.पी.सी. न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की-परिषद

लखनऊ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महामंत्री अतुल मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गन्ना विभाग में कार्यरत गन्ना पर्यवेक्षक की पदोन्नति गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर होनी है। विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कार्य करते 36 वर्ष व्यतीत हो गये, परन्तु इनकी पदोन्नति नहीं की गई।
अतुल मिश्रा ने कहा अत्यन्त खेद का विषय है कि मुख्य सचिव द्वारा समस्त विभागों को कई बार शासनादेश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर की जाये। परन्तु गन्ना विभाग द्वारा शासनादेशों को अनदेखी कर पदोन्नति की प्रक्रिया को विगत कई वर्ष से लम्बित रखे हुये है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ा रही है, जो कदापि उचित नहीं हैं।
अतुल मिश्रा ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मा मुख्यमंत्री जी ने भी कई बार बैठकों में कड़े निर्देश दिये हैं कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रयत्नशील है और समाधान कर भी रही है । अधिकारी भी इस महत्वपूर्णता को समझे और प्रत्येक माह कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता आहूत करें जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण समय से हो सके । उनके निर्देश पर मुख्य सचिव जी ने सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव /विभागाध्यक्ष /कमिश्नर /जिलाधिकारी को संगठनों के साथ प्रत्येक माह वार्ता आहूत कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराए ।
अतुल मिश्रा ने बताया कि विगत दो वर्षों से कई विभागों के अधिकारी को पत्र लिखकर बैठक आहूत करने हेतु अनुरोध किया गया परन्तु कोई भी बैठक आहूत नहीं हुई । जिससे कर्मचारियों के पदोन्नति सहित कई प्रकरण लंबित पड़े हैं और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।
अतुल मिश्रा ने मा मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुनः प्रभावी निर्देश जारी करें साथ ही पदोन्नति के प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये पदोन्नति की प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए डी.पी.सी. शीघ्र कर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित करे।




