देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आयी गिरावट, रिकार्ड स्तर से गिरा
March 22, 2020
मुंबई , देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 24 सप्ताह की तेजी के बाद 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में 5.35 अरब डॉलर की गिरावट देखी
गयी और यह रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 481.89 अरब डॉलर पर आ गया।
इससे पहले छह मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का भंडार 5.70 अरब डॉलर बढ़कर 487.24 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर
पर रहा था।
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रुपये को सँभालने के लिए आलोच्य सप्ताह में डॉलर की बिकवाली की जिससे विदेशी मुद्रा का देश का भंडार कम
हुआ है। केंद्रीय बैंक के अनुसार, 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 3.78 अरब
डॉलर की गिरावट आई और यह 447.36 अरब डॉलर रह गया। सप्ताह के दौरान आरबीआई ने डॉलर के साथ सोने की भी बिक्री की जिससे
स्वर्ण भंडार 1.53 अरब डॉलर घटकर 29.47 अरब डॉलर पर आ गया।
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 3.8 करोड़ डॉलर गिरकर 3.62 अरब डॉलर रह गया। विशेष आहरण
अधिकार 20 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.45 अरब डॉलर पर रहा।
Country's foreign exchange reserves fall falls from record level 2020-03-22