Breaking News

देश के प्रमुख रक्षा उपक्रम का जांच केन्द्र ग्वालियर से दिल्ली स्थानांतरित ?

नयी दिल्ली, देश के प्रमुख रक्षा उपक्रम, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना महामारी के उपचार में जुटे डाक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और मास्क समय पर और तेजी से उपलब्ध कराने के लिए अपने जांच केन्द्र को ग्वालियर से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया है।

भारत मे बढ़ रहा कोरोना महामारी का प्रकोप, इन पांच राज्यों मे हजारों संक्रमित ?

डीआरडीओ ने आज कहा कि पीपीई और मास्क की समय पर और तेजी से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उसने ग्वालियर स्थित अपने जांच केन्द्र को यहां स्थित इन्सटीट्यूट आफ न्यूक्लियर मेेडिसिन एंड एलाइड साइंस (इनमास) में स्थानांतरित कर दिया है। इस केन्द्र को पीपीई और मास्क की जांच के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है और 10 बैच से भी अधिक वस्तुओं की इस प्रयोगशाला में जांच भी की जा चुकी है।

डीआरडीओ की ग्वालियर स्थित प्रयोगशाला में अब विदेशों से आने वाले पीपीई और मास्क की जांच की जायेगी। इस जांच के बाद ये किट विभिन्न एजेन्सियों को दिये जायेंगे।

बदहाल क्वाॅरंटाइन सेंटरों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, लोगों से की विशेष अपील?