कोर्ट ने दिया यूपी सरकार को बड़ा झटका,रद्द की हजारों भर्तिया….
November 2, 2018
लखनऊ, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले की 12 हजार 460 सहायक अध्यापकों के चयन पर भी गिरी है. न्यायालय ने बोर्ड ऑफ बेसिक एजूकेशन द्वारा किए गए इन चयनों को रद्द कर दिया है. इन भर्तियों के लिए 21 दिसंबर 2016 को विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी.
भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियम में बदलाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने भर्ती हुए शिक्षकों की नियुक्ति पर पहले ही रोक लगा रखी है. परीक्षा में शामिल छात्रों ने नियमों में बदलाव करने का विरोध करते हुए इस भर्ती में धांधली करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार यूपी सरकार में 12460 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने पूरी तरह से रद्द कर दिया है. अखिलेश सरकार के कार्यकाल में इन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थीं. छात्रों का अरोप था कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई बार नियमों में बदलाव किए गए, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पूरी प्रक्रिया में धांधली की जा रही थी. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद 12460 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर पूरी तरह से रोक लग गई है.