नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर पर बहुचर्चित उन्नाव दुष्कर्म कांड के मामले में दिल्ली की तीस हजारी अदालत 16 दिसंबर को अपना फैसला सुना सकती है।
सेंगर के विरुद्ध 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में अदालत में सुनवाई मंगलवार को पूरी हो चुकी है और 16 दिसंबर को अदालत इस पर अपना फैसला सुना सकती है।