बलरामपुर में आज से दो दिन के लिये न्यायालय रहेगा बंद

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे जिला न्यायालय मे कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 21 और 22 जुलाई को दो दिन के लिए न्यायालय को बंद कर दिया गया है।

जिला जज सुरेन्द्र सिंह प्रथम ने सोमवार को बताया कि जिला न्यायालय मे कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पुष्टि होने के कारण न्यायालय परिसर को 21 और 22 जुलाई को बंद रखा जायेगा। बंदी के दौरान न्यायालय भवन और उसके परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज कराया जायेगा। उन्होने बताया कि इन दोनो दिनो मे नियत मुकदमों की सुनवाई के लिए सामान्य तिथि निश्चित की गई है।

अपर जिला अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायालय कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते न्यायालय परिसर और तहसील का 250 मीटर रेडियस परिक्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि कन्टेनमेंट जोन के इलाके को सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button