इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों के सफल इलाज के अनुभवों पर आधारित विश्व की पहली पुस्तक ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ के ई-संस्करण का अनावरण कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने किया।
कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने बुधवार को यहां ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ के ई-संस्करण के अनावरण किया। उन्होंने कहा कि कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हमारे पास सही जानकारी हो और हम सावधान तथा जागरूक रहें। सम्बन्धित ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पुस्तक यूनिवर्सिटी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होकर स्वस्थ हुए 183 कोविड पाॅजिटिव मरीजों के इलाज के अनुभव पर आधारित पुस्तक है। इस पुस्तक में यूनिवर्सिटी के कोविड-19 अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मैनेजमेंट, साइंसेज इन कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।
उन्हाेंने बताया कि इस पुस्तक से भारत सहित पूरे विश्व को कोरोना वायरस से लड़ाई में व्यापक मदद एवं मार्गदर्शन मिलेगा। इसके अलावा विश्व के अल्प विकसित देशों के लिए यह पुस्तक काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज पर आधारित पुस्तक ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पूरी तरह टीम वर्क पर आधारित विश्व को मार्गदर्शन देने वाली पहली पुस्तक है जिसे तैयार करने में यूनिवर्सिटी के फैकेल्टी मेम्बरस् के अलावा यूनिवर्सिटी प्रशासन तथा कोरोना हेल्थ वर्कर्स का व्यापक सहयोग रहा।
डॉ0 राजकुमार ने ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पुस्तक के सम्पादकीय टीम जिसमें डा0 अनिल शर्मा (सर्जरी विभाग), डा0 अमित सिंह (सीवीटीएस), विनय गुप्ता (फार्माकोलाॅजी), सोनिया विश्वकर्मा (आब्स एण्ड गाइनी), राजकुमार सचवानी (कार्यालय अधीक्षक), धीरज यादव (यूडीए) का विशेष आभार जताया।
प्रतिकुलपति डाॅ0 रमाकान्त यादव ने कहा कि सम्बन्धित ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पुस्तक कुलपति एवं जाने माने न्यूरोसर्जन प्रो0 डा0 राजकुमार के मार्गदर्शन में लिखी गयी है तथा इसमें कोविड-19 के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रकाश डाला गया है।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने कोविड-19 से सम्बन्धित चार नये शब्द कोविडोलाॅजी, एलोवैदिक, राज निवार्ण बटी (आरएनबी), राज निवार्ण क्वाथ (आरएनक्यू) का चिकित्सा जगत् में इजाद किया है। उन्होंने कहा कि विश्व की पहली कोविड-19 के सफल इलाज से मिले अनुभव पर आधारित पुस्तक ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ प्रकाशित कर यूनिवर्सिटी ने नया कीर्तिमान बनाया है।
डॉ यादव ने बताया कि जल्द ही ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पुस्तक की हार्ड कापी का अनावरण अगले कुछ दिनों में होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कोविड-19 ओएसडी डा0 शैलेन्द्र कुमार यादव, अपर चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, तथा कोरोना कोर कमिटी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।