कई दर्जन गौवंशीय पशुओं की ट्रेन से कटकर मौत, घटना की जांच शुरू

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में चित्रकूट एक्सप्रेस की चपेट में आने से 32 गौवंश की कटकर मृत्यु हो गयी। घटना को संदिग्ध मानते हुये पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक एस के सिंह के अनुसार गुरुवार रात लखनऊ से जबलपुर जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस की चपेट में आने से गाय, बछड़े, साड़ समेत 32 पशुओं की ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु हो गई । ट्रेन की चपेट में आने से गोवशों के चीथड़े दूर-दूर तक फैले थे।

जानकारी होने पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें ट्रैक से हटाया। इस घटना की खबर मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी।

लोगों का कहना है कि सैकड़ों की तादाद में इधर-उधर घूम रही गायों को ग्रामीणों ने ट्रेन के आते ही रेलवे ट्रैक पर हाक दिया था। जिससे गाय इधर-उधर भागने लगी और 32 गायें कटकर मर गयी। कई गायें घायल है।

इस बीच अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक एस के सिंह मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया और सभी गौवंशों को गड्डा खोदकर दफना दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button