गौशालाओं में गौवंशों की ईयर टैगिंग नहीं किये जाने पर, हुई कार्रवाही
October 21, 2019
बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जिलाधिकारीरविन्द्र कुमार ने गौशालाओं में गौवंशों की ईयर टैगिंग नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते इस काम को पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
विकास खण्ड लखावटी के तहत गांव नगला करन में गौशाला का निरीक्षण करते हुए अधिकतर गौवंशों को कमजोर पाये जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गौवंशों को समय से चारा.पानी नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारीए पशु चिकित्साधिकारी एवं एडीओ ग्राम पंचायत को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए सभी गौवंशों को समय से चारा आदि देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गांव नगला करन में उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 06 अध्यापकों में से मौके पर दो ही उपस्थित पाये जाने पर बीएसए द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।
साथ ही सहायक अध्यापक फकीर मौहम्मद एवं पराग सिंह को बिना अवकाश प्रार्थना पत्र स्वीकृत किये अवकाश पर होने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका में 2 अध्यापकों के बगैर अवकाश स्वीकृत होने के बाद भी पंजिका में अवकाश दर्ज किये जाने एवं समय से पहले बच्चों की छुट्टी करने पर मुकेश एवं प्रमोद को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।