बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए, योगी सरकार ने खोला खजाना
June 11, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सात जिलों को छोड़कर बाकी 68 जिलों में गो-संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए 81.60 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
पशुधन विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जारी आदेशानुसार 68 जिलों में एक-एक वृहद गो-संरक्षण केन्द्र की स्थापना की जायेगी।इसके लिए प्रत्येक जिले के लिए 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये स्वीकृत की है।