माकपा ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया, लॉकडाउन का उल्लंघन करवाने का गंभीर आरोप

नयी दिल्ली,  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी से

लड़ने में आगे आने की अपील कर एक तरह से लॉकडाउन का पालन न करने का आह्वान किया है।

लाकडाऊन मे कोई भूखा न रहे, ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी : अशोक यादव, महासचिव, प्रसपा

पार्टी पोलित ब्यूरो ने आज यहां एक जारी बयान में कहा कि श्री मोदी ने आज भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर जिस तरह पार्टी कार्यकर्ताओं

का कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए आह्वान किया है, उसे देखकर तो लगता है कि उन्होंने अपने लॉकडाउन के आदेश का

उल्लंघन करने का अवसर दिया है। श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि पहले कार्यकर्ता खुद प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में दान करें फिर 40

अन्य लोगों से चंदा एकत्र कर फण्ड में भेजें।

“न रहेगा कोई भूखा” के संकल्प को साकार करते दिखे , बीजेपी नेता रामनिवास यादव

इसके अलावा हर बूथ स्तर पर ये कार्यकर्ता 40 ऐसे लोगों से मिलें जो स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवा के काम में लगे हैं और उन 40 लोगों को

धन्यवाद दें। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकार्ताओं को लोगों को खाना, सामान आदि वितरित करने का भी काम सौंपा है। क्या इससे

लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं माना जाए। पार्टी ने कहा इस तरह मोदी सरासर उल्लंघन का आह्वान कर रहे हैं। माकपा ने श्री मोदी से अपनी

इस अपील को वापस लेने की मांग की।

देश में कोरोना संकट के बीच, दिख रही है ये आशा की किरण

Related Articles

Back to top button