Breaking News

सीएए के के मुद्दे को लेकर इन दो पार्टियों के बीच हाथापाई की नौबत

पटना, बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई जिसके बाद सदन की कार्यवाही पंद्रह मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदन में सीएए के मुद्दे पर चर्चा कराने को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार किए जाने की मांग करने लगे। उनकी इस मांग के समर्थन में राजद सदस्य अपनी सीट पर ही शोरगुल करने लग गए।

हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यदि विपक्ष सीएए के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहता है तो सत्ता पक्ष को कोई अपत्ति नहीं है। इस पर सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा, “हमारी पहली इचछा होगी कि प्रश्नकाल होने दिया जाए लेकिन यदि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”