लंदन, पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रविवार दोपहर पहुंच गई जिसके बाद वह 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहेगी।
पाकिस्तान की टीम रविवार सुबह इंग्लैंड के लिए चार्टर्ड विमान से रवाना हुई थी। 20 सदस्यीय टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्य भी थे। चार्टर्ड विमान का इंतजाम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने किया था। पाकिस्तानी टीम न्यू रोड वॉरसेस्टरशायर में 14 दिन क्वारंटीन में रहेगी और फिर 13 जुलाई को डर्बीशायर काउंटी मैदान शिफ्ट कर जायेगी।
वहाब रियाज, शादाब खान सहित कुछ खिलाड़ियों का एक और बैच अगले 10 दिनों में इंग्लैंड पहुंचेगा यदि उनका दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आता है। पाकिस्तान के पॉजिटिव पाए गए 10 क्रिकेटरों में से छह का दूसरा टेस्ट नेगेटिव आया था जबकि चार का कोरोना टेस्ट फिर पॉजिटिव आया था। मोहम्मद हफ़ीज़, वहाब रियाज, फखर ज़मान, शादाब खान, मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद हसनैन का फिर से कराया गया टेस्ट नेगेटिव आया था और इनका फिर टेस्ट कराया जाएगा। यदि इनका अगला टेस्ट नेगेटिव आता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इन्हें इंग्लैंड भेजने का इंतजाम करेगा।
दोबारा पॉजिटिव पाए गए काशिफ भाटी, हारिस राउफ, हैदर अली और इमरान खान को क्वारंटीन में रहने का आदेश दिया गया है। इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड तभी भेजा जाएगा जब इनके दो कोविड टेस्ट नेगेटिव आते हैं।
पाकिस्तान को इंग्लैंड से अगस्त-सितम्बर में तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। सभी छह मैच खाली स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।
इंग्लैंड पहुंची टीम: आबिद अली, इमाम-उल-हक़, शान मसूद, अज़हर अली (टेस्ट कप्तान), बाबर आज़म (टेस्ट उपकप्तान और टी-20 कप्तान), असद शफ़ीक़, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, सरफ़राज़ अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, इमाद वसीम, यासिर शाह, मूसा खान, रोहेल नज़ीर