पोर्ट ऑफ स्पेन, वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में उतरने के साथ ही 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के पहले खिलाड़ी बन गए।
गेल ने विंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के 299 वनडे मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा। गेल एकदिवसीय इतिहास में 300 मैच खेलने वाले दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन गए हैं।
गेल ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह विश्वकप के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान अपना फैसला बदलते हुये कहा था कि वह भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलेंगे।
गेल भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज़ में विंडीज़ टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं जो संभवत उनकी आखिरी सीरीज़ हाे सकती है क्योंकि उन्हें भारत के खिलाफ 22 अगस्त से होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं रखा गया है।